Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित युगल का यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण दीजिए।
ऐथलऐमीन एवं ऐनिलीन
उत्तर
ऐथलऐमीन प्राथमिक ऐलिफैटिक ऐमीन है, जबकि ऐनिलीन प्राथमिक ऐरोमैटिक ऐमीन है। इन्हें ऐजो रंजक परीक्षण द्वारा विभेदित किया जा सकता है।
ऐजो रंजक परीक्षण: इसमें ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन की HNO2 (NaNO2 + तनु HCl) के साथ 273 – 278 K पर अभिक्रिया होती है तथा इसके पश्चात् 2 नैफ्थॉल (β-नैफ्थॉल) के क्षारीय विलयन के साथ अभिक्रिया से गहरे पीले, नारंगी या लाल रंग का रंजक प्राप्त होता है।
ऐलिफैटिक प्राथमिक ऐमीन उपर्युक्त परिस्थितियों के अंतर्गत प्राथमिक ऐल्कोहॉलों के निर्माण के साथ नाइट्रोजन गैस तीव्रता से मुक्त करती हैं अर्थात् विलयन पारदर्शी ही रहता है।
\[\ce{\underset{{ऐथलऐमीन}}{C2H5NH2} + HONO ->[273 - 278 K] \underset{{ऐथल ऐल्कोहॉल}}{C2H5OH} + H2O + N2 ^}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित परिवर्तन कीजिए।
3-मेथिलऐनिलीन से 3-नाइट्रोटॉलूईन
निम्नलिखित परिवर्तन कीजिए।
ऐनिलीन से 1, 3, 5-ट्राइब्रोमोबेन्जीन
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
(CH3)2CHNH2
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
CH3(CH2)2NH2
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
CH3NHCH(CH3)2
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
(CH3)3CNH2
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
C6H5NHCH3
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
(CH3CH2)2NCH3
निम्नलिखित यौगिक को प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में वर्गीकृत कीजिए तथा इनका आइयूपीएसी नाम लिखिए।
m−BrC6H4NH2
निम्नलिखित युगल का यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण दीजिए।
द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन