Advertisements
Advertisements
प्रश्न
0.50 g कार्बनिक यौगिक को कैल्डॉल विधि के अनुसार उपचारित करने पर प्राप्त अमोनिया को 0.5 M H2SO4 के 50 mL में अवशोषित किया गया। अवशिष्ट अम्ल के उदासीनीकरण के लिए 0.5 M NaOH के 50 mL की आवश्यकता हुई। यौगिक में नाइट्रोजन प्रतिशतता की गणना कीजिए।
उत्तर
कार्बनिक यौगिक का द्रव्यमान = 0.50 g
लिए गए 0. 5 M H2SO4 का आयतन = 50 mL
अवशिष्ट अम्ल के उदासीनीकरण के लिए 0.5 M NaOH विलयन की आवश्यकता होती है।
60 mL 0.5 NaOH = `60/2` mL 0.5 M H2SO4 = 30 mL 0.5 M H2SO4 विलयन
0.5 M H2SO4 का प्रयुक्त आयतन = 50 − 30 = 20 mL
20 mL 0.5 M H2SO4 = 2 × 20 mL 0.5 M NH3 विलयन
= 40 mL 0.5 M NH3 विलयन
1000 mL 1 M NH3 में नाइट्रोजन = 14 g
∴ 40 mL 0.5 M NH3 में नाइट्रोजन = `(14 xx 40 xx 0.5)/1000` = 0.28 g
%N = `0.28/0.5 xx 100` = 56%
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किसी कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन के आकलन की ड्यूमा विधि के सिद्धांत की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए।
किसी कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन के आकलन की कैल्डॉल विधि के सिद्धांत की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए।
किसी यौगिक में हैलोजेन के आकलन के सिद्धांत की विवेचना कीजिए।
किसी यौगिक में सल्फर के आकलन के सिद्धांत की विवेचना कीजिए।
किसी यौगिक में फॉस्फोरस के आकलन के सिद्धांत की विवेचना कीजिए।
‘सोडियम संगलन निष्कर्ष' में हैलोजेन के परीक्षण के लिए सिल्वर नाइट्रेट मिलाने से पूर्व नाइट्रिक अम्ल क्यों मिलाया जाता है?
कैल्सियम सल्फेट तथा कपूर के मिश्रण के अवयवों को पृथक् करने के लिए एक उपयुक्त तकनीक बताइए।
सल्फर के लेड ऐसीटेट द्वारा परीक्षण में 'सोडियम संगलन निष्कर्ष' को ऐसीटिक अम्ल द्वारा उदासीन किया जाता है, न कि सल्फ्यूरिक अम्ल द्वारा। क्यों?
कैरिअस आकलन में 0.3780 g कार्बनिक क्लोरो यौगिक से 0.5740 g सिल्वर क्लोराइड प्राप्त हुआ। यौगिक में क्लोरीन की प्रतिशतता की गणना कीजिए।
कैरिअस विधि द्वारा सल्फर के आकलन में 0.468 g सल्फरयुक्त कार्बनिक यौगिक से 0.668 g बेरियम सल्फेट प्राप्त हुआ। दिए गए कार्बन यौगिक में सल्फर की प्रतिशतता की गणना कीजिए।