Advertisements
Advertisements
प्रश्न
1 लीटर जल पर दाब में कितना अंतर किया जाए कि वह 0.10% से संपीडित हो जाए?
उत्तर
यहाँ आयतन में प्रतिशत संकुचन = – 0.10
अर्थात `(ν/"V") = - (0.10 /100) = -10^-3`
∵ `"B" = - ("p"/(ν//"V"))`
∴ दाब-परिवर्तन `"p" = -ν/"V" xx "B"`
= `- (-10^-3) xx 2.2 xx 10^9` Pa
= `2.2 xx 10^6` Pa (वृद्धि)
अर्थात् दाब 2.2 x 106 Pa बढ़ाया जाये।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए आँकड़ों से जल के आयतन प्रत्यास्था गुणांक की गणना कीजिए; प्रारंभिक आयतन = 100.0, दाब में वृद्धि = 100.0 atm (1 atm =1.013 x 105 Pa), अंतिम आयतन = 100.5 L नियत ताप पर जल तथा वायु के आयतन प्रत्यास्थता गुणांकों की तुलना कीजिए। सरल शब्दों में समझाइए कि यह अनुपात इतना अधिक क्यों है?
जल का घनत्व उस गहराई पर, जहाँ दाब 80.0 atm हो, कितना होगा? दिया गया है कि पृष्ठ पर जल का घनत्व 1.03 × 103 kg m-3, जल की संपीड़ता 45.8 × 10-11 Pa-1(1 Pa = 1N m-2)
काँच के स्लेब पर 10 atm का जलीय दाब लगाने पर उसके आयतन में भिन्नात्मक अंतर की गणना कीजिए।
प्रशांत महासागर में स्थित मैरिना नामक खाई एक स्थान पर पानी की सतह से 11 km नीचे चली जाती है और उस खाई में नीचे तक 0.32 m3 आयतन का इस्पात का एक गोला गिराया जाता है तो गोले के आयतन में परिवर्तन की गणना करें। खाई के तल पर जल का दाब 1.1 × 108 Pa है और इस्पात का आयतन गुणांक 160 G Pa है।