Advertisements
Advertisements
प्रश्न
2 Ω, 3 Ω तथा 6 Ω के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार संयोजित करेंगे कि संयोजन का कुल प्रतिरोध 1 Ω हो?
संख्यात्मक
उत्तर
निम्नलिखित सर्किट आरेख तीन प्रतिरोधों के कनेक्शन को दर्शाता है।
सभी प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में जुड़े हुए हैं। इसलिए, उनका समतुल्य प्रतिरोध इस प्रकार दिया जाएगा
`1/(1/2 + 1/3 + 1/6)`
= `1/((3 + 2 + 1)/6)`
= `6/6`
= 1 Omega
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?