Advertisements
Advertisements
प्रश्न
2Ω तथा 4Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने पर यदि ये प्रतिरोधकः
विकल्प
पार्श्वक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनके सिरों पर समान विभवांतर होगा
पार्श्वक्रम में संयोजित हों तो इनके सिरों पर विभिन्न विभवांतर होंगे
उत्तर
श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
स्पष्टीकरण -
जब दो प्रतिरोधों को एक बैटरी से श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है तो उनमें से गुजरने वाली धारा समान होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
176 Ω प्रतिरोध के कितने प्रतिरोधकों को पार्श्वक्रम में संयोजित करें कि 220 V के विद्युत स्रोत से संयोजन से 5 A विद्युत धारा प्रवाहित हो?
पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?
पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?
लंबाई l तथा एक समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल 4 के किसी बेलनाकार चालक का प्रतिरोध R है। समान पदार्थ के किसी अन्य चालक, जिसकी लंबाई 2l तथा प्रतिरोध R है, की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्या है?
यदि किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा में 100% वृद्धि कर दी जाए (यह मानिए कि ताप अपरिवर्तित रहता है) तो क्षयित ऊर्जा में कितनी वृद्धि होगी?
प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता?
2Ω के तीन प्रतिरोधक A, B, तथा C नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार संयोजित हैं। इनमें प्रत्येक ऊर्जा क्षय करता है तथा बिना पिघले 18W की अधिकतम शक्ति सहन कर सकता है। तीनों प्रतिरोधकों से प्रवाहित हो सकने वाली अधिकतम धारा ज्ञात कीजिए।
ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
घरेलू परिपथों में तारों की पार्श्व व्यवस्था का उपयोग क्यों किया जाता है?
किसी प्रयोग की सहायता से आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों के परिपथ के प्रत्येक भाग से समान धारा प्रवाहित होती है?