Advertisements
Advertisements
प्रश्न
56 ÷ 7 =
उत्तर
56 ÷ 7 = 8
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
12 का पहाड़ा बनाने के लिए तुम कौन-से दो पहाड़ों का प्रयोग करोगे?
28 ÷ 2 =
66 ÷ 6 =
एक बड़े गत्ते के डिब्बे में साबुन की 85 टिकिया आ सकती हैं। शैली 338 टिकिया पैक करना चाहती है। उसे सभी टिकियों को पैक करने के लिए कितने डिब्बों की जरूरत पड़ेगी?
नीलू अपनी कक्षा में कहानियों की 15 किताबें लेकर आई। आज कक्षा में 45 छात्र है। एक किताब कितने छात्र मिलकर पढ़ेंगे?
मृदुल और लोकेश 70 5 को आग तरीके से करने की कोशिश कर रहे है। लोकेश लिखता है - पहले मैं हर किसी को ५ रुपये दूँगा।
5 + 6
`5")"overline( 70 " ")`
– 25
45
– 30
?
फिर मैं बाँटूँगा 5 × 5 = 25 रुपये।
दूसरी बार मैं सभी को 6 रुपये और दूँगा।
इस तरह मैं 30 रुपये और बाँटूँगा।
अब मेरे पास ______ रुपये बचेंगे।
`5")"overline( 65 " ")`
90 ÷ 6
232 ÷ 2
यहाँ 3 बक्से हैं और हर बक्से में २४ बोतलें है।
मेरा सवाल - इन सब बक्सों में कुल कितनी बोतलें हैं?