Advertisements
Advertisements
प्रश्न
______ फसल शीत ऋतु में होती हैं।
उत्तर
रबी फसल शीत ऋतु में होती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अनुवांशिक फेरबदल क्या है?
बरसीम ______ की एक मुख्य फसल है।
फसल उत्पादन में जैव पदार्थ क्यों महत्वपूर्ण हैं?
गेहूँ और मूँगफली को एक ही खेत में साथ-साथ उगाने को कहते हैं ______।
एक भूमि के टुकड़े में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित तरीके से क्रमवार उगाने को कहते है ______।
निम्नलिखित के समूह बनाइए तथा उन्हें ऊर्जा देने वाली प्रोटीन देने वाली तेल देने वाली तथा चारा देने वाली फसलों में वगीकृत कीजिए -
गेहूँ, चावल, बरसीम, मक्का, चना, जई, अरहर, सूडान घास, मसूर, सोयाबीन, मूँगफली, अरंडी तथा सरसों।
खरीफ की फसल की खेती ______ से ______ तक की जाती है।
गेहूँ, चना, मटर, सरसों ______ फसलें हैं।
पादपों को ______ पोषकों की आपूर्ति मृदा से होती है।
कुल ______ पोषकों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।