हिंदी

'A' और 'B' में मिलान कीजिए। - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

'A' और 'B' में मिलान कीजिए।

  (A)   (B)
(a) चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका (i) अमीबा 
(b) लाइसोसोम (ii) केंद्रक
(c) केंद्रकाभ (iii) जीवाणु 
(d) खाद्य रसधानी (iv) निराविषीकरण
(e) क्रोमैटिन सामग्री और केंद्रिक (v) स्वघाती थैली (सुसाइड बैग)
जोड़ियाँ मिलाइएँ

उत्तर

  (A)   (B)
(a) चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका (iv) निराविषीकरण 
(b) लाइसोसोम (v) स्वघाती थैली (सुसाइड बैग)
(c) केंद्रकाभ (iii) जीवाणु 
(d) खाद्य रसधानी (i) अमीबा
(e) क्रोमैटिन सामग्री और केंद्रिक (ii) केंद्रक
shaalaa.com
कोशिका: जीवन की मौलिक इकाई
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 5: जीवन की मौलिक इकाई - प्रश्नावली [पृष्ठ ३८]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Science [Hindi] Class 9
अध्याय 5 जीवन की मौलिक इकाई
प्रश्नावली | Q 40. | पृष्ठ ३८

संबंधित प्रश्न

मानव तंत्रिका कोशिका का रेखाचित्र बनाइए। तंत्रिका कोशिकाओं द्वारा क्या कार्य किया जाता है ?


नीचे दिए गए सुराग की मदद से क्रॉसवर्ड को पूरा करें-

बाई से दाईं ओर

4. यह कोशिका द्रव्य से एक झिल्ली द्वारा अलग होता है।

3. कोशिका द्रव्य के बीच रिक्त स्थान

1. सजीवों की मूलभूत संरचनात्मक इकाई

ऊपर से नीचे की ओर

2. यह प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है।

1. कोशिका झिल्ली और केन्द्रिका झिल्ली के बीच का पदार्थ।

 


कोशिका की खोज किसने और और कैसे की? 


कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं?


CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।


परासरण क्या है?


निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें:

छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करें जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को जल वाले बर्तन में रखो। अब 

  1. कप ‘A’ को खाली रखो,
  2. कप ‘B’ में एक चम्मच चीनी डालो,
  3. कप ‘C’ में एक चम्मच नमक डालो तथा
  4. उबले आलू से बनाए गए कप ‘D’ में एक चम्मच चीनी डालो।

आलू के इन चारों कपों को दो घंटे तक रखने के पश्चात् उनका अवलोकन करो तथा निम्न प्रश्नों के उत्तर दो:

  1. 'B’ तथा ‘C’ के खाली भाग में जल क्यों एकत्र हो गया? इसका वर्णन करो।
  2. ‘A’ आलू इस प्रयोग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
  3. ‘A’ तथा ‘D’ आलू के खाली भाग में जल एकत्र क्यों नहीं हुआ? इसका वर्णन करो।

निम्नलिखित में किसे क्रिस्टल रूप में बनाया जा सकता है?


कोशिका फूल जाएगी, यदि ______ 


गलत वाक्य को ढूँढ़िए -


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×