Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकाश निरीक्षण में ध्रुवतारे का कया महत्त्व है?
दीर्घउत्तर
उत्तर
ध्रुवतारा आकाश निरीक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह आकाश में एक स्थिर तारे के रूप में दिखाई देता है। यह तारा सदा उत्तर दिशा में ही स्थित रहता है और रात के समय दिशा जानने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। प्राचीन समय से ही नाविक, यात्रियों और आकाशविज्ञानी इसका सहारा लेकर अपनी दिशा निर्धारित करते रहे हैं।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?