Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आओ, अपने दाँतों के बारे में कुछ बातें पता करके लिखो।
- तुम्हारी उम्र?
- तुम्हारे मुँह में कुल कितने दाँत हैं?
- तुम्हारे कितने दाँत टूट गए हैं?
- कितने नए दाँत आए हैं?
- कितने दूध के दाँत टूटे हैं, पर उनकी जगह नए नहीं आए हैं?
उत्तर
- मेरी उम्र 10 साल है।
- मेरे मुँह में कुल 15 दाँत हैं।
- मेरे 5 दाँत टूट गए हैं।
- अभी तक केवल 4 नए दाँत आए हैं।
- मेरे दूध के 5 दाँत गिर गए हैं, परंतु उनके स्थान पर कोई नया दाँत नहीं आया।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
गिजुभाई बधेका ने यह पत्र कितने साल पहले लिखा था?
इस पत्र में जिन पक्षियों के नाम आए हैं, उनमें से कितने पक्षी तुमने देखे हैं?
तुमने इन पक्षियों के अलावा और कौन-कौन से पक्षियों को देखा है?
क्या तुमने कभी किसी पक्षी का घोंसला देखा है? कहाँ?
तुम्हारा मनपसंद पक्षी कौन-सा है? कक्षा में उसकी तरह उड़कर दिखाओ और आवाज़ निकालो।
बूझो और पहचानो-
‘एक पक्षी ऐसा जिसकी दुम पर पैसा,
सिर से दुम तक दिखे नीला ही नीला।’
(संकेत: हमारा राष्ट्रीय पक्षी)
तुमने देखा, पक्षी घोंसला बनाने के लिए अलग-अलग चीज़ें इस्तेमाल करते हैं। उन में से कुछ चीज़ें इस्तेमाल करके तुम एक घोंसला तैयार करो। इसमें एक छोटा-सा कागज़ का पक्षी बिठाओ।
अपने दोस्तों के दाँत देखो। क्या दाँत अलग-अलग तरह के हैं? सामने और पीछे के एक-एक दाँत का चित्र कॉपी में बनाओ।
क्या तुम इन दाँतों में कोई अंतर देख सकते हो?
तुम्हारे सामने के, (ऊपर और नीचे के) दाँत नहीं हैं। तुम अमरूद कैसे खाओगे? करके दिखाओ।
तुम्हारे मुँह में एक भी दाँत नहीं है। तुम किस प्रकार की चीज़ें खा सकोगे?