Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप अंकित/अंकिता है। अपनी प्रधानाचार्या को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखकर अपने विद्यालय के पुस्तकालय में सुधार के लिए निवेदन कीजिए।
उत्तर
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया,
नेशनल विद्यालय,
नालासोपारा,
मुंबई।
दिनांक: 12 जुलाई, 2023
विषय: विद्यालय के पुस्तकालय में सुधार हेतु
महोदया,
विनम्र निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की कक्षा दसवीं 'अ' का छात्र हूँ और इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान विद्यालय के पुस्तकालय की अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
महोदया, हमारा विद्यालय इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है, लेकिन यह अत्यंत खेदजनक है कि पुस्तकालय के उचित रख-रखाव के अभाव में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। यहाँ का फर्नीचर टूटा-फूटा है, दीवारें क्षतिग्रस्त हैं, और पुस्तकों का उचित रख-रखाव नहीं है। पुराने और फटे हुए पन्नों वाली पुस्तकों के कारण छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई होती है। हिंदी और अंग्रेजी साहित्य, विज्ञान, और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीन पुस्तकों की भी सख्त आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि विद्यालय के पुस्तकालय में जल्द से जल्द आवश्यक सुधार करवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी विद्यार्थी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अंकित
दसवीं 'अ'