हिंदी

आप अपने घर के पास स्थित मॉल में खरीददारी करने गए। खरीददारी करने के उपरांत आपने पाया कि आपकी स्कूटी निर्धारित स्थान पर नहीं है। थाना जाने पर आपकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

आप अपने घर के पास स्थित मॉल में खरीददारी करने गए। खरीददारी करने के उपरांत आपने पाया कि आपकी स्कूटी निर्धारित स्थान पर नहीं है। थाना जाने पर आपकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। पूरी जानकारी देते हुए क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त/अधीक्षक को पत्र लिखिए।

लेखन कौशल

उत्तर

सेवा में,

पुलिस उपायुक्त/अधीक्षक,
सरदार रोड,
सरोजिनी पुलिस स्टेशन,
मुंबई 400068 

विषय: वाहन चोरी हो जाने पर पुलिस उपायुक्त को शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अमित, निवासी सरदार रोड, मुंबई, आपके क्षेत्र में स्थित मॉल में खरीदारी करने गया था। दिनांक 15 मई 2018 को लगभग 10:30, मैंने अपनी स्कूटी जी जे 1-2465 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी की थी। खरीददारी समाप्त कर जब मैं बाहर आया, तो मेरी स्कूटी वहाँ से गायब थी।

इस घटना से मैं घबराकर तत्काल नजदीकी थाने गया और मामले की जानकारी दी। लेकिन अफसोस की बात है कि पुलिस कर्मियों ने मेरी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और उचित कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इस स्थिति ने मुझे अत्यंत निराश किया है।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरी स्कूटी की तलाश के लिए उचित कार्यवाही करने का आदेश दें। साथ ही, संबंधित थाने के कर्मचारियों को भी निर्देशित करें कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें।

आपकी कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

सादर धन्यवाद।

भवदीय,
अमित
सरदार रोड, मुंबई। 

shaalaa.com
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
2021-2022 (April) Term 2 - Outside Delhi Set 1
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×