Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप नंदिनी/नंदन हैं। आपके मित्र का चयन एन डी ए. में हो गया है। उसे शुभकामना देते हुए लगभग 40 शब्दों में संदेश लिखिए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
बधाई संदेश प्रात: 9:00 दिनांक: 20 जून 2024 प्रिय रमेश तुम्हारे राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा (एन.डी.ए.) में चयन की खबर सुनकर बेहद खुशी हुई। यह तुम्हारी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का शानदार परिणाम है। देश की सेवा करने का यह अवसर तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हमें तुमपर गर्व है और उम्मीद है कि तुम हमेशा आगे बढ़ते रहोगे और देश का नाम रोशन करोगे। ढेर सारी शुभकामनाएँ और आने वाले सफर के लिए शुभेच्छाएँ। तुम्हारा मित्र, |
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?