Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप परमजीत कौर/जितेंदर सिंह हैं। आपके मोहल्ले के पार्क में अनपेक्षित व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है। जिसके कारण बच्चों को खेलने का स्थान नहीं मिल पाता। इस समस्या के निदान के लिए नगर-निगम अधिकारी को लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लिखिए।
उत्तर
From: [email protected]
To: [email protected]
सेवा में,
नगर-निगम अधिकारी,
समता नगर कॉलोनी,
सातारा।
दिनांक: 30 अक्टूबर, 2022
विषय: मोहल्ले के पार्क में अनपेक्षित व्यक्तियों के जमावड़े से संबंधित समस्या।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले के पार्क में अनपेक्षित व्यक्तियों का रोज़ाना जमावड़ा रहता है, जिससे बच्चों को खेलने के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता। यह स्थिति बच्चों और अन्य निवासियों के लिए असुविधाजनक और असुरक्षित हो गई है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाएँ और पार्क की निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से खेल सकें।
अत: आपसे अनुरोध है कि इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए मुहल्ले के पार्क को इन असामाजिक तत्वों से मुक्त करवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।
भवदीय,
जितेंदर सिंह