Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आपके विचार से बुद्धि लब्धि और सांवेगिक लब्धि में से कौन सी जीवन में सफलता से ज्यादा संबंधित होगी और क्यों?
उत्तर
बुद्धि लब्धि व्यक्ति की बुद्धि मात्रा बताती है और सांवेगिक लब्धि किसी भी व्यक्ति की सांवेगिक बुद्धि की मात्रा बताती है सांवेगिक बुद्धि का मतलब है सांवेगिक प्रक्रमण कुशलता और सूचना परिशुद्घता बुद्धि लब्धि यह बताती है की हर इंसान की बुद्धिक क्षमता अलग अलग होती है कुछ व्यक्ति असाधारण रूप से तीव्र बुद्धि वाले होते है तथा बहुत काम बुद्धि वाले बुद्धि पारीक्षणो का यह व्यवहारिक उपयोग है की इनसे बहुत अधिक बुद्धि तथा बहुत कम बुद्धि वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सकती है
जीवन से सफलता से सांवेगिक बुद्धि ज्यादा संबंधित है क्योंकी दुनिया की चुनौतियो से निपटना इससे कुशल हो जाता है इससे शैक्षिक उपलब्धियो में भी लाभ और प्रभाव देखने को मिलता है सांवेगिक बुद्धि का सप्रायय बुद्धि के संप्रत्यय को उसके बुद्धिक अनेक कौशल जैसे - अपने तथा दूसरे व्यक्तियों के संवेगो का परिशुद्ध मूल्यांकन, प्रकटीकरण तथा संवेगो का नियमन आदि का एक समुच्चय है जीवन में सफल होने के लिए बुद्धि लब्धि और विद्द्यालय में अच्छा निष्पादन ही काफी नहीं है आप ऐसे अनेक लोग पाएंगे जो बुद्धि में श्रेष्ठ होते हुए भी जीवन में सफल नहीं होते है
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किस प्रकार त्रिचापीय सिद्धांत बुद्धि को समझने में हमारी सहायता करती है?
क्या बुद्धि के संप्रत्ययीकरण में कुछ संस्कृतिक भिन्नताएं होती है?
किस प्रकार आप शाब्दिक और निष्पादन बुद्धि परीक्षणो में भेद कर सकते है?
सभी व्यक्तियों में समान बुद्धि क्षमता नहीं होती। कैसे अपनी बुद्धि योग्यताओ में लोग एक दूसरे से भिन्न होते है? व्याख्या कीजिए।