हिंदी

आपके विद्यालय में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जी विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित हैं। - Hindi Course - B

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

आपके विद्यालय में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जी विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित हैं। इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

कवी सम्मलेन
अथिति - सुरेंद्र शर्मा

  • समय - रात्रि 10 pm
  • दिनांक - 3/2/2022

दिल में हों जो चोट,
सुनो कवी गोठ।
गम सारे भूल जाओगे,
हो जाओगे लोट-पोट।
हंसी रोक न पाओगे,
हर पल मुस्काओगे।
सुन शर्मा जी की कविता,
हर क्षण ठहाके लगाओगे।
हंसी के फव्वारे छूटेंगे,
ढहको ही बारिश होगी।
रात भर आपको हसाने की,
सुरेंद्र शर्मा की साजिश होगी।

आदर्श विद्यालय, भावना नगर, अमरावती
shaalaa.com

Notes

  • विषयवस्तु - 1 अंक
  • प्रस्तुति - 1 अंक
  • भाषा - 1/2 अंक
विज्ञापन लेखन
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
2021-2022 (April) Term 2 Sample

संबंधित प्रश्न

अपने परिसर में स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रक्‍तदान शिविर’ का आयोजन करना है, सहायक आयोजक के नाते विज्ञापन बनाइए। 


निम्नलिखित जानकरी के आधार पर ५० से ६० शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए:

स्कूल बस के लिए ड्राइवर चाहिए
शैक्षिक अर्हता अनुभव व्यावसायिक अर्हता वेतन संपर्क:
महात्मा
हिंदी विद्यालय,
पुणे।
मो. नं. 2332422409

महिलाओं की सहायता हेतु स्थापित संस्था ‘सहयोगिनी’ के प्रचार-प्रसार के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।


सोलर कुकर बनाने वाली कंपनी ‘रविरश्मि’ के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।


आपकी बहन का एक थिएटर-समूह है। वे इस शहर में अपने नए नाटक का मंचन करने जा रही हैं। उसके प्रचार-प्रसार के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए-


विद्यालय में आयोजित होने वाले वसंत मेले के प्रचार-प्रसार हेतु लगभग 60 शब्दों में आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।


आपके क्षेत्र में अ.ब.स. क्लब द्वारा निःशुल्क दंत जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग्य और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दाँतों की जाँच की जाएगी। अ.ब.स. क्लब की ओर से इसके प्रचार हेतु एक विज्ञापन लगभग 60 शब्दों में तैयार कीजिए।


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

घरेलू आवश्यक वस्तुएँ


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

टी. वी.


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

अध्यापक


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

गोदाम


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

चपरासी


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

मशीन


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

परिसंवाद


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

आरक्षण


निम्न विषय पर विज्ञापन तैयार कीजिए।

बधाई


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर 50 से 60 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए:


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×