Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले' पाठ के आधार पर नूह के मुद्दत तक रोते रहने का कारण स्पष्ट कीजिए। इससे उनके चरित्र की किस विशेषता का पता चलता है?
संक्षेप में उत्तर
लघु उत्तरीय
उत्तर
'अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले' पाठ के अनुसार, नूह मुद्दत तक इसलिए रोते रहे क्योंकि वे संपूर्ण मानव जाति के विनाश से अत्यंत दुखी थे। उन्होंने बाढ़ में हजारों लोगों को डूबते देखा, जिससे उनका हृदय द्रवित हो गया। इससे उनकी दयालुता, संवेदनशीलता और परोपकार की भावना प्रकट होती है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?