Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अभी तुमने जिन खाने-पीने की चीज़ों के नाम पढ़े, उनकी विशेषता बता रहे हैं ये शब्द-
नीचे लिखे चीज़ की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो-
______ कुरता
विकल्प
नया
चटपटी
मीठा
गर्म
ठंडा
कुरकुरी
उत्तर
नया कुरता
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इस कहानी को पढ़कर तुम्हें बापू के बारे में कई बातें पता चली होंगी। उनमें से कोई तीन बातें यहाँ लिखो।
इनमें कौन-कौन से ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है?
गाँधीजी ने धनी से कहा, “क्या तुम आश्रम में ही रहकर मेरे लिए बिन्नी की देखभाल करोगे?”
धनी ने गाँधीजी की बात मान ली।
जब गाँधीजी दांडी यात्रा से लौटे होंगे, तब आश्रम में क्या-क्या हुआ होगा? आगे की कहानी सोचकर लिखो।
गांधी जी ने धनी को न जाने के लिए कैसे मनाया?
अभी तुमने जिन खाने-पीने की चीज़ों के नाम पढ़े, उनकी विशेषता बता रहे हैं ये शब्द-
नीचे लिखे चीज़ की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो-
______ झंडा
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
स्वतत्र
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
मा
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
पसद
धनी को बिन्नी की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इनकी क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ थी?
पिता
धनी को बिन्नी की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इनकी क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ थी?
बिंदा