Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अधिगम क्या है?
उत्तर
प्रत्येक प्राणी के जीवन में सीखने की प्रक्रिया का विशेष स्थान होता है। यह जन्म से लेकर मृत्यु तक समय -समय पर कुछ न कुछ अवश्य सीखता रहता है। मानव जीवन में सीखने की प्रक्रिया पशुओं की अपेक्षा अधिक जटिल होती है। पशुओं की सीखने की प्रक्रिया पर्याप्त सीमित एवं सरल होती है, परन्तु मनुष्य द्वारा सीखे जाने वाले विषय एवं क्षेत्र अपेक्षाकृत अधिक विस्तृत एवं जटिल होते हैं। मनुष्य की सीखने की विधियाँ भी अनेक हैं। मानव शिशु के लिए सीखने के विषय अनन्त होते हैं, जिन्हें वह जन्म से ही कभी चेतन रूप में और कभी अचेतन रूप में सीखता रहता है। औपचारिक एवं अनौपचारिक माध्यमों से सीखने की यह प्रक्रिया जीवन-पर्यन्त चलती रहती है।
अधिगम अथवा सीखने का अर्थ एवं परिभाषा-
मूल रूप से सीखना अथवा अधिगम 'प्राणी के व्यवहार में परिवर्तन होना' है। जब एक बार बच्चे का हाथ आग से जलता है तो उसे दुखद अनुभव होता है और भविष्य में वह आग के पास हाथ ले जाने में भय का अनुभव करता है। उसके व्यवहार में होने वाला यह परिवर्तन ही 'सीखना' है। मानव -जीवन में सीखने का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। मानव द्वारा सीखी जाने वाली बातों में इतनी अधिक विभिन्नता है कि उन सब को एक सामान्य परिभाषा द्वारा व्यक्त करना संभव नहीं है।
इस कठिनाई के होते हुए भी अनेक विद्वानों ने किसी न किसी रूप में सिखने की प्रक्रिया को परिभाषित करने के सफल प्रयास किए हैं।
मुख्य विद्वानों द्वारा निर्धारित की गई सीखने की परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं :
वुडवर्थ -
वुडवर्थ ने सीखने की दो प्रकार की परिभाषाएँ प्रतिपादित की हैं। प्रथम परिभाषा के अनुसार "सीखना कोई नया कार्य करने में है बशर्ते की नई क्रिया पूष्टीकृत हो और बाद की क्रियाओं में पुनः प्रकट होती हो।"
वुडवर्थ की ही अन्य परिभाषा इस प्रकार है, "एक क्रिया सीखना कही जा सकती है जहाँ तक की वह व्यक्ति को अच्छे या बुरे किसी भी प्रकार से विकसित करती है और उसके अनुभवों तथा परिवेश को पहले से भिन्न बनाती है।"
वुडवर्थ की इन दोनों परिभाषाओं से स्पष्ट होता है कि सीखने की प्रक्रिया का संबंध नई क्रियाओं से होता है तथा सीखने की प्रक्रिया से ग्रहण किए गए अनुभवों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी पड़ता है। सीखने की प्रक्रिया के परिणामस्वरूप व्यक्ति के सामान्य व्यवहार में विभिन्न परिवर्तन तथा परिपक्क्ता देखी जा सकती है।