Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'ऐन फ्रैंक की डायरी' पिछले 50 वर्षों में विश्व में सबसे अधिक पढ़ी गई पुस्तकों में से एक है। इस डायरी में ऐसी कया विशेषताएँ हैं? लिखिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
'ऐन की डायरी' पिछले पचास वर्षों में विश्व की सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली पुस्तकों में से एक है। यह पुस्तक किसी लेखक की काल्पनिक रचना नहीं, बल्कि वास्तविक अनुभवों की सजीव अभिव्यक्ति है। यह डायरी, ऐन नाम की एक साधारण लड़की द्वारा लिखी गई है, जो सात लाख यहूदियों की आवाज़ बनकर उभरी है। इत्या इहरनबुर्ग ने इसे एक ऐतिहासिक युग का जीवंत दस्तावेज़ बताया है, जिसमें ऐन के व्यक्तिगत सुख-दुःख और भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी झलकते हैं। इसमें ऐन ने यहूदियों पर नाजी अत्याचारों का विस्तार से वर्णन किया है, साथ ही अपने व्यक्तिगत अनुभव, जैसे अज्ञातवास का समय और गिरफ्तारी का विवरण, भी साझा किया है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?