Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'ऐन फ्रैंक की डायरी' उसकी निज़ी भावनात्मक उथल-पुथल का दस्तावेज भी है। इस कथन की विवेचना कीजिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
ऐन को अज्ञातवास के दो वर्ष डर और भय के माहौल में बिताने पड़े। वहाँ उसकी बात को समझने और सुनने वाला कोई नहीं था। अज्ञातवास में रहने वालों में वह सबसे छोटी थी, जिसके कारण उसे अक्सर डाँट-फटकार सहनी पड़ती थी। उसकी भावनाओं को समझने वाला भी कोई नहीं था। ऐन ने अपनी भावनाओं, व्यक्तिगत अनुभवों, और मानसिक उथल-पुथल को अपनी डायरी में दर्ज किया। यह डायरी उसके निजी दस्तावेज की एक प्रतिलिपि है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?