Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अलग-अलग देशों के पैसे
मिथुन के अमेरिका में रहने वाले अंकल ने उसे उपहार में 10 यू.एस.ए. डॉलर भेजे हैं। मिथुन ने स्कूल की यात्रा के लिए 350 रुपये का उपयोग किया। मिथुन के पास कितने पैसे बच गए?
उत्तर
मिथुन को प्राप्त धन = 10 अमेरिकी डॉलर
1 यू.एस.ए डॉलर = 39.70
अतः मिथुन को प्राप्त धन
= 10 × 39.70
= 10 × 39 + 10 × 0.70
= 390 + 7
= 397 रुपये
स्कूल ट्रिप पर खर्च किया गया पैसा = 350 रुपये
उसके पास कितने पैसे बचे है,
= रु 397 − रु 350
= 47 रुपये
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इस कागज़ का कितना भाग नीला है? `-/10`
कौन सा रंग इस कागज़ 0.2 का भाग ढकता है?
अब दूसरे कागज़ को देखो। हर पट्टी 10 बराबर खानों में बाँटी गई है। कुल मिलाकर कितने खाने हैं?
कितने नीले खाने हैं?
अब कागज़ का `3/100` भाग काला है। तो हम कह सकते हैं कि 0. ______ भाग काला है।
निम्न दशमलव संख्या को स्थानीय मान सारणी में लिखिए:
10.6
निम्न दशमलव संख्या को स्थानीय मान सारणी में लिखिए:
205.9
निम्न दशमलव को स्थानीय मान सारणी बनाकर लिखिए:
0.29
भिन्न `4 2/5` दशमलव 14.2 के बराबर है।
निम्नलिखित में से कौन बड़ा है?
1 मीटर 40 सेंटीमीटर + 60 सेंटीमीटर या 2.6 मीटर