Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
उत्तर १
किसी अम्ल के जलीय विलयन में हाइड्रोजन (H+) या हाइड्रोनियम (H3O+) आयनों की उपस्थिति विद्युत चालन के लिए जिम्मेदार होती है।
उत्तर २
आवेशित कणों के कारण जलीय विलयन में विद्युत का संचालन होता है। आवेशित कणों को आयन कहते हैं और वे विद्युत का संचालन करने में मदद करते हैं।
उत्तर ३
पानी में घुलने पर अम्ल अलग होकर H+ आयन और एक ऋणायन छोड़ते हैं। जब जलीय घोल में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो आयन बैटरी के विपरीत आवेशित टर्मिनलों की ओर बढ़ने लगते हैं, जिससे विद्युत का संचालन होता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में आधिक्य क्षारक मिलाते हैं तो हाइड्रॉक्साइड आयन (OH–) की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है?
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
दाँत के इनेमल में कैल्सियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है ______
एक अम्ल तथा एक क्षारक के जलीय विलयन के लिए कौन-से कथन सत्य हैं?
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
पाचन के दौरान उत्पन्न जठर रास की pH होती है ______
दॄष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?
कॉलम (A) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
ब्लीचिंग पाउडर | काँच का विरचन |
बेकिंग सोडा | H2 तथा Cl2 का उत्पादन |
धावन सोडा | विरंजन |
सोडियम क्लोराइड | प्रति-अम्ल |
सुमेलन का सही सेट है -
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के तनु जलीय विलयन में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित होंगे?
चित्र में हाइड्रोजन गैस के विरचन के लिए दर्शाए गए रेखांकित चित्र में, यदि निम्नलिखित परिवर्तन कर दिए जाए तो क्या होगा?
- परखनली में दानेदार जिंक के स्थान पर जिनक धूल की कुछ मात्रा ली जाए।
- तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लिया जाए।
- जिंक के स्थान पर कॉपर टर्निंग ली जाए।
- तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के स्थान पर सोडियम हाइड्रोक्साइड लिया जाए तथा परखनली को गरम किया जाए।