Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपना परिचय देते हुए परिवार के बारे में दस वाक्य लिखो।
उत्तर
मेरा नाम रोहन शर्मा है। मैं कक्षा ५ का छात्र हूँ। मेरे पिता का नाम श्री पंकज शर्मा है। वे एक सरकारी कर्मचारी हैं। मेरी माँ का नाम श्रीमती सीता शर्मा है। वे विद्यामंदिर विद्यालय में शिक्षिका हैं। मेरी एक छोटी बहन भी है। वह कक्षा ३ में मेरे ही विद्यालय में पढ़ती है। मेरे परिवार में दादा जी और दादी जी भी हैं। दादा जी पढ़ाई में मेरी और बहन की मदद करते हैं। मुझे मेरा परिवार बहुत अच्छा लगता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मैंने समझा नाखून क्यों बढ़ते हैं? पाठ से
यदि प्राकृतिक संसाधन समाप्त हो जाएँ तो...... जैसे - जल, वन आदि।
मैंने समझा बेटी युग कविता से
प्लास्टिक, थर्माकोल आदि प्रदूषण बढ़ाने वाले घटकों का उपयोग हानिकारक है।
अपने परिवार से संबंधित कोई संस्मरण लिखो।
प्राकृतिक संपदाओं की बचत करना आवश्यक है।
।। करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान ।।
सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो।
प्राणियों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो: