Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने बचपन की कोई स्मरणीय घटना लिखो।
विस्तार में उत्तर
उत्तर
मेरा बचपन बहुत ही प्यारा और नटखट रहा है, लेकिन उसमें से एक घटना मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है। यह घटना तब की है जब मैं कक्षा 2 में पढ़ता था। एक दिन स्कूल में बाल दिवस मनाया जा रहा था। सभी बच्चों को मंच पर कुछ न कुछ प्रस्तुत करना था, लेकिन मुझे बहुत शर्म आती थी।
मेरी कक्षा की अध्यापिका ने मुझे कविता सुनाने के लिए कहा। मैं डर के मारे काँपने लगा, पर मम्मी ने मुझे पूरी रात कविता याद करवाई और हिम्मत दी। अगले दिन, जैसे ही मैं मंच पर गया, सबकी निगाहें मुझ पर थीं। मैं थोड़ा डरा, लेकिन फिर माँ का चेहरा याद आया, और मैंने पूरी कविता जोर से, मुस्कुराते हुए सुना दी।
सभी ने ताली बजाई और अध्यापिका ने मुझे मिठाई दी। वह मेरी पहली मंच प्रस्तुति थी, जिसने मुझे आत्मविश्वास सिखाया।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?