Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने मित्र को शुभकामना/बधाई पत्र लिखो।
उत्तर
मनीष शर्मा
सी - ११, सेक्टर - ३,
पटेल नगर, बुलढाणा,
महाराष्ट्र।
२१ नवंबर, २०१८
प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्कार!
तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत खुशी हुई कि निबंध-लेखन प्रतियोगिता में तुम अपने जिले में प्रथम आए। समाचार-पत्र में भी तुम्हारा नाम छपा है। मित्र होने के नाते यह मेरे लिए गर्व की बात है। इसके लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। मेरे मम्मी-पापा की तरफ से तुम्हें और काका-काकी को बहुत-बहुत बधाई। तुम इसी तरह तरक्की करते रहो।
तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबकी तरफ से अनेकों शुभकामनाएँ।
तुम्हारा मित्र,
मनीष
टिकट प्रति, |
प्रेषक, |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मैंने समझा मधुबन पाठ से
मैंने समझा अनमोल वाणी कविता से
‘हाफ मैराथन’ में सफलता प्राप्त करने के लिए कौन-कौन-सी तैयारियाँ करोगे, लिखो।
मैंने समझा सौहार्द कविता से
मैंने समझा खेती से आई तब्दीलियाँ पाठ से
स्वामी विवेकानंद का कोई भाषण पढ़ो और प्रमुख वाक्य बताओ।
मैंने समझा जीवन नहीं मरा करता है कविता से
।। गागर में सागर भरना ।।
थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है, बताओ।
खादी का कपड़ा कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त करके लिखो।