Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी अध्यापिका या घर वालों के साथ, किसी ऐसी जगह जाओ, जहाँ कोई बिल्डिंग बन रही हो। वहाँ काम कर रहे लोगों से बात करो और इन प्रश्नों के उत्तर पता करके लिखो-
- वहाँ क्या बन रहा है?
- वहाँ कितने लोग काम कर रहे हैं?
- वे क्या-क्या काम कर रहे हैं?
- वहाँ कितनी औरतें और कितने आदमी हैं?
- क्या वहाँ बच्चे भी थे? क्या वे भी काम कर रहे हैं?
- काम कर रहे लोगों को रोज़ के कितने रुपये मिलते हैं? किन्हीं तीन लोगों से पूछो।
- काम कर रहे लोग कहाँ रहते हैं?
- जो बिल्डिंग बन रही है, उसे बनाने में क्या-क्या चीज़ें इस्तेमाल हो रही हैं?
- पूरी बिल्डिंग बनने में अंदाज़ से कितने ट्रक ईंटें और कितनी सीमेंट की बोरियाँ लगेंगी?
उत्तर
- वहाँ एक बहुत बड़ा मार्केट बन रहा है, जिसे ‘मॉल’ कहते हैं।
- वहाँ लगभग 500 लोग काम कर रहे हैं।
- वहाँ इंजीनियर हो रहे कार्य की निगरानी तथा निरीक्षण करते हैं, राजमिस्त्री ईंटें जोड़ने का काम करते हैं। मजदूर ईंटे, सीमेंट, बालू एवं अन्य सामग्रियाँ एक जगह से उठाकर दूसरी जगहों पर पहुँचाते हैं। कुछ क्रेन और अन्य मशीनों का संचालन करते हैं।
- वहाँ पर लगभग 400 पुरुष तथा 100 औरतें काम करती है।
- नहीं, वहाँ पर बच्चे काम नहीं कर रहे हैं। कुछ बच्चे वहाँ पर खेल रहे हैं।
बढ़ई 250 रुपये राजमिस्त्री 250 रुपये मजदूर 150 रुपये क्रेन ऑपरेटर 500 रुपये
- कुछ लोग बिल्डिंग साईट पर बने अस्थाई मकानों में तथा कुछ लोग अपने घर पर रहते हैं।
- सीमेंट, बालू, गिट्टी, छड़, लकड़ी, इत्यादि।
- लगभग 100,000 बोरियाँ सीमेंट एवं 5000 ट्रक ईंटें लगेंगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम्हारा अपना मकान किन-किन चीज़ों से बना है?
पता करो तुम्हारे दोस्त का मकान किन-किन चीज़ों से बना है? तुम्हारा मकान तथा तुम्हारे दोस्त के मकान में क्या कोई अंतर है? लिखो।
तुम्हारे अनुसार चेतनदास जी के पोता-पोती बड़े होकर कैसे मकान में रहेंगे?
तुम बड़े होकर कहाँ और कैसे मकान में रहना पसंद करोगे?
तुमने अपने दादा-दादी या उनकी उम्र के किसी बड़े व्यक्ति के बचपन के समय मकान बनाने में इस्तेमाल हुई चीज़ें लिखी थीं। क्या उनमें से कुछ चीज़ें तुम्हारा घर बनाने में भी इस्तेमाल हुईं हैं? कौन-कौन सी?
चित्र को देखो। इनमें से कुछ लोगों को इनके काम के अनुसार खास नाम से बुलाया जाता है, जैसे- लकड़ी का काम करने वाले को बढ़ई कहते हैं।
तुम्हारे यहाँ लकड़ी का काम करने वालों को क्या कहते हैं?
बिल्डिंग बनाने का सामान किन-किन वाहनों में भरकर आता है- ट्रक, रेहड़ी या किसी और तरह? सूची बनाओ।
इनकी कीमत पता करो-
एक बोरी सीमेंट | ______ |
एक पक्की ईंट | ______ |
एक बड़ा ट्रक रेत | ______ |
साठ सालों में चेतनदास का मकान बनाने में जिन-जिन चीज़ों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें सही क्रम में लिखो-
- कक्षा के बच्चे 3-4 समूह में बँट जाएँ। हर समूह अलग-अलग तरह के मकान का मॉडल बनाएँ। तुम इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हो- मिट्टी, लकड़ी, कपड़ों के टुकड़े, जूते के डिब्बे, रंगीन कागज़, माचिस की डिब्बी और रंग।
- सभी घरों को एक साथ रख कर एक बस्ती बनाओ।