Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी मातृभाषा एवं हिंदी भाषा का कोई देशभक्तिपरक समूह गीत सुनाइए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
"आये वतन तेरे लिए"
आये वतन तेरे लिए,
हम वतन तेरे लिए।
तुझपे कुर्बान हो जाएं,
हम जान तेरे लिए।
आये वतन तेरे लिए,
हम वतन तेरे लिए।
तुझपे कुर्बान हो जाएं,
हम जान तेरे लिए।
सुनी रहे ये गूंथ खाकी,
तेरे इन प्यारी बातों को।
जागे रहे हम सभी जवान,
तेरी राहों को बचानों को।
आये वतन तेरे लिए,
हम वतन तेरे लिए।
तुझपे कुर्बान हो जाएं,
हम जान तेरे लिए।
गर्व है हमें तुझपर,
जान देने का हक़ है हमें।
चाहे रहे ना रहे हम,
तेरे संग रहेंगे हम।
आये वतन तेरे लिए,
हम वतन तेरे लिए।
तुझपे कुर्बान हो जाएं,
हम जान तेरे लिए।
यह गीत देशभक्ति और समर्पण की भावना को सुंदरता से व्यक्त करता है और देश के प्रति अपनी भक्ति को दिखाता है।
shaalaa.com
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?