Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अरहर ______ का एक अच्छा स्रोत है।
रिक्त स्थान भरें
उत्तर
अरहर प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है।
shaalaa.com
फसल उत्पादन में उन्नति - फसल उत्पादन प्रबंधन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वृहत् पोषक क्या है और इन्हें वृहत्-पोषक क्यों कहते हैं?
पौधे अपना पोषक कैसे प्राप्त करते हैं?
फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके।
बरसीम ______ की एक मुख्य फसल है।
वर्षा ऋतु में होने वाली फसल को ______ फसल कहते हैं।
खेती जो उर्वरक, शाकनाशी तथा पीड़कनाशी जैसे रसायनों की अनुपस्थिति में होती है उसे कहते है ______।
गेहूँ और मूँगफली को एक ही खेत में साथ-साथ उगाने को कहते हैं ______।
धान, मक्का, मूँग तथा उड़द ______ फसलें हैं।
कुल ______ पोषकों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।
कुल ______ पोषकों की अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।