Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अवांछित ध्वनि को ______ कहते हैं।
रिक्त स्थान भरें
उत्तर
अवांछित ध्वनि को शोर कहते हैं।
स्पष्टीकरण:
वातावरण में अत्यधिक या अवांछित ध्वनियों को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं। ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं, वाहनों की ध्वनियाँ, विस्फोट जिसमें पटाखों का फटना भी सम्मिलित है, मशीनें, लाउडस्पीकर आदि। ऊँची आवाज़ में चलाए गए टेलिविज़न तथा ट्रांजिस्टर रेडियो, रसोईघर के कुछ उपकरण (appliances), कूलर (Coolers) , वातानुकूलक, सभी ध्वनि प्रदूषण के लिए उत्तरदायी हैं।
shaalaa.com
शोर तथा संगीत
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?