Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बादलों पर सिल्वर आयोडाइड छिड़कने से कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करना कैसे संभव हो जाता है?
उत्तर
बादल कोलाईडल प्रकृति के होते हैं और उनमें आवेश होता है। विपरीत आवेश वाले बादलों के मिलने पर वर्षा होती है। बादलों पर सिल्वर आयोडाइड (विद्युत अपघट्य सहित) के छिडकाव के परिणाम स्वरूप स्कंदन होता है, जिसके कारण कृत्रिम वर्षा होती है। विपरीत आवेश वाले बादलों के मिलने पर कृत्रिम वर्षा होती है। सिल्वर आयोडाइड में विद्युत अपघट्य होते हैं जो बादलों पर छिड़के जाने (पहले से आवेश सहित) कृत्रिम वर्षा का कारण बनते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
रसोवशोषण के दो अभिलक्षण दीजिए।
कारण बताइए कि सूक्ष्म-विभाजित पदार्थ अधिक प्रभावी अधिशोषक क्यों होता है?
किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक कौन-से हैं?
अधिशोषण समतापी वक्र क्या है? फ्रॉयन्डलिक अधिशोषण समतापी वक्र का वर्णन कीजिए।
ठोसों द्वारा गैसों के अधिशोषण पर दाब एवं ताप के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
'शोषण ' शब्द् का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
गैसीय स्पीशीज़ का भौतिक अधिशोषण किसके द्वारा रासायनिक अधिशोषण में परिवर्तित हो सकता है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से किसमें विषमांगी उत्प्रेरण हो रहा है?
(क) \[\ce{2SO2(g) + O2 (g) ->[NO (g)] 2SO3 (g)}\]
(ख) \[\ce{2SO2 (g) ->[Pt (s)] 2SO3 (g)}\]
(ग) \[\ce{N2 (g) + 3H2 (g) ->[Fe(s)] 2NH3 (g)}\]
(घ) \[\ce{CH3COOCH3 (1) + H2O (l) ->[HCl (l)] CH3COOH (aq) + CH3OH (aq)}\]
फ्रॉयन्डलिक अधिशोषण समतापी को `x/m = k p^(1/"n")` व्यंजक द्वारा दिया जाता है। इस व्यंजक से निम्नलिखित में से कौन-से परिणाम निकलते हैं?
- जब `1/"n" = 0`, तो अधिशोषण पर दाब का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- जब `1/"n" = 0` तो अधिशोषण दाब के अनुक्रमानुपाती होगा।
- जब n = 0, तो `x/"m"` और p के मध्य ग्राफ़ x -अक्ष के समांतर एक रेखा होती है।
- जब n = 0, तो `x/"m"` और p के मध्य ग्राफ़ एक वक्र होता है।
आसानी से द्रवित हो जाने वाली गैसों की तुलना में H2 गैस सक्रियित चारकोल पर बहुत कम सीमा तक अधिशोषित होती है, जिसका कारण है-
- अति प्रबल वान्डरवाल्स अन्योन्यक्रिया
- अति दुर्बल वान्डरवाल्स बल
- अति निम्न क्रांतिक ताप
- अति उच्च क्रांतिक ताप