Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बदलाव का कारण लिखो।
निम्मी के परिवार में-
उत्तर
निम्मी के परिवार में नई बच्ची के जन्म होने से बदलाव आया।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
छोटी बहन के आने से निम्मी के सभी घरवालों के जीवन में क्या-क्या बदलाव आएँगे? जैसे -
- अब निम्मी अपना दिन कैसे बिताएगी?
- माँ अब क्या-क्या नए काम करेगी?
- पिताजी, दादी और चाचा के दिनभर के कामों में निम्मी की नई बहन के आने से बदलाव हो जाएँगे। क्या तुम बता सकते हो कैसे?
क्या तुम्हारे घर में या आस-पड़ोस के किसी घर में बच्चे का जन्म हुआ है?
- घर में नन्हा बच्चा आने से कैसा लगता है?
- इससे घर में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
तुम्हारे या किसी रिश्तेदार के घर में, जो सबसे छोटा बच्चा है उसके बारे में कुछ बातें पता करो और लिखो।
- उसका जन्म कब हुआ?
- वह लड़की है या लड़का?
- तुम्हारा उससे क्या रिश्ता है?
- उसका जन्म कहाँ हुआ?
- वह शक्ल में किससे मिलता/मिलती है?
- उसके बालों का रंग कैसा है?
- उसकी आँखों का रंग कैसा है?
- क्या उसके दाँत हैं?
- उसे खाने में क्या देते हैं?
- अभी उसकी लंबाई कितनी है?
- बच्चा दिन में कितनी देर सोता है?
- वह क्या-क्या आवाजें निकालता है?
- वह किसके पास ज़्यादा रहता है?
- अपनी कॉपी में बच्चे का एक फ़ोटो चिपकाओ या चित्र बनाओ।
क्या तुम्हारी कक्षा या स्कूल में भी दूसरी जगह से बच्चे आए हैं? यदि हाँ, तो उनसे बातचीत करो।
- वे कहाँ से आए हैं?
- पहली जगह का स्कूल कैसा था?
- उन्हें यहाँ क्या-क्या नया लगा?
- क्या उन्हें यह बदलाव अच्छा लगा?
तुम जब किसी शादी में गए थे, उसमें तुमने क्या-क्या देखा? अपनी कॉपी में चित्र बनाकर बताओ। कक्षा के और बच्चों के चित्र भी देखो।
क्या परिवारों में बदलाव कुछ और कारणों से भी हो सकते हैं? पता करो, किन-किन कारणों से?
जब तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना तुम्हारे जैसे छोटे थे, तब भी क्या तुम्हारा परिवार वैसा ही था, जैसा आज है?
याद है, कक्षा तीन में तुमने सीतम्मा के परिवार के पेड़ का चित्र देखा था?
- तुमने अपने परिवार के पेड़ का चित्र भी बनाया था। चलो, फिर से परिवार का पेड़ बनाएँ।
- अपने दादा-दादी या नानी-नाना से पता करो कि जब वे तुम्हारी उम्र के थे, तब उनके परिवार में कौन-कौन थे? अपनी कॉपी में उनमें से किसी एक के बचपन के परिवार का पेड़ बनाओ।
- क्या इस परिवार के पेड़ में तुम या तुम्हारे भाई-बहन, माँ-पिताजी कहीं दिखाई दे रहे हैं?
- अब तुम अपने आज के परिवार का पेड़ अपनी कॉपी में बनाओ।
- इस पेड़ में अब तुम कहाँ हो? आज तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना कहाँ हैं?
तुम कहाँ तक पढ़ाई करना चाहते हो?
क्या तुमने किसी ऐसे कानून के बारे में सुना है, जो लड़कियों और लड़कों की कम-से-कम किस उम्र में शादी हो, के बारे में बात करता है?