Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बेन्जीन इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ सरलतापूर्वक क्यों प्रदर्शित करती हैं, जबकि उसमें नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन कठिन होता है?
उत्तर
C6H6 (बेन्जीन) की कक्षक संरचना प्रदर्शित करती है कि π-इलेक्ट्रॉन अभ्र वलय के ऊपर तथा नीचे स्थित है तथा ढीला व्यवस्थित है अत: इलेक्ट्रॉनस्नेही के लिए आसानी से उपलब्ध है, अत: बेन्जीन इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ शीघ्रता से देती है तथा नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन क्रियाएँ कठिनता से देती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेन्जीन को p-नाइट्रोब्रोमोबेन्जीन में कैसे परिवर्तित करेंगे?
बेन्जीन को p-नाइट्रोटॉलूईन में कैसे परिवर्तित करेंगे?
1, 2-डाइमेथिलबेन्जीन (o-जाइलीन) के ओजोनी अपघटन के फलस्वरूप निर्मित उत्पादों को लिखिए। यह परिणाम बेन्जीन की केकुले संरचना की पुष्टि किस प्रकार करता है?
बेन्जीन, n-हैक्सेन तथा एथाइन को घटते हुए अम्लीय व्यवहार के क्रम में व्यवस्थित कीजिए और इस व्यवहार का कारण बताइए।
एथाइन यौगिक को बेन्जीन में कैसे परिवर्तित करेंगे?
हैक्सेन यौगिक को बेन्जीन में कैसे परिवर्तित करेंगे?