Advertisements
Advertisements
प्रश्न
भूतापीय ऊर्जा क्या होती है?
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
जब भूमिगत जल तप्त स्थलों के संपर्क में आता है तो भाप उत्पन्न होती है। जब यह भाप चट्टानों के बीच फँस जाती हैं तो इसका दाब बढ़ जाता है। उच्च दाब पर यह भाप पाइपों द्वारा निकाल ली जाती है, यह भाप विद्युत जनरेटर की टरबाइन को घुमती है तथा विद्युत उत्पन्न की जाती है। इन तप्त स्थलों से प्राप्त होने वाली ऊर्जा भूतापीय ऊर्जा कहलाती है।
shaalaa.com
वैकल्पिक अथवा गैर-परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत - भूतापीय ऊर्जा
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?