Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बुखार आने पर कपाल पर ठंडे पानी की पट्टी रखने से बुखार क्यों कम होता है?
दीर्घउत्तर
उत्तर
ठंडे पानी की पट्टी रखने ऐसी सामग्री से बना होता है जो गर्मी को सोख लेता है। इसलिए, इसे तेज बुखार से पीड़ित मरीज के माथे पर लगाने से गर्मी का प्रवाह मरीज के सिर से ठंडे पानी की पट्टी की ओर होता है। इसलिए, ठंडे पानी की पट्टी रखने से मरीज के शरीर से गर्मी को सोख लेता है और शरीर का तापमान कम कर देता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?