Advertisements
Advertisements
प्रश्न
छड़ चुंबक पर ध्रुवों की पहचान का कोई चिन्ह नहीं है। आप कैसे ज्ञात करोगे कि किस सिरे के समीप उत्तरी ध्रुव स्थित है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
स्वतंत्रतापूर्वक लटका हुआ छड़ चुंबक सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहरता है। चुंबक का उत्तर की ओर रहने वाला सिरा उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिण की ओर रहने वाला सिरा दक्षिणी ध्रुव है, अत: छड़ चुंबक का अज्ञात ध्रुव इसको धागे से स्वतंत्रतापूर्वक लटका कर ज्ञात किया जा सकता है।
shaalaa.com
चुबंक के ध्रुव
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?