Advertisements
Advertisements
प्रश्न
छोटू ने पाइप को अलग-अलग हिस्सों में बाँटा। तुम भी अपने घर के अलग-अलग हिस्सों के नाम लिखो।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
मेरे घर में निम्नलिखित हिस्से हैं-
- बैठक
- शयनकक्ष
- शौचालय
- स्नानघर
- रसोई
- पढ़ने का कमरा
shaalaa.com
छोटू का घर
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू ने पाइप को देखकर क्या सोचा?
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू ने मोनू को भी पाइप में रहने को क्यों कहा होगा?
तुम्हारे घर में कौन-कौन रहते हैं?
तुम्हारे घर में सफ़ाई का काम कौन-कौन करते हैं?
तुम सुबह शौच के लिए कहाँ जाते हो?
क्या तुम अपने घर या घर के आस-पास किसी शौचालय का प्रयोग करते हो?
यदि खुद को साफ़ न करें तो क्या हो सकता है?
तुम अपने घर का कूड़ा-कचरा कहाँ डालते हो?
क्या तुम्हारे घर के आस-पास सफ़ाई रहती है?
तुम अपने घर को किन-किन चीजों से सजाते हो? उनके नाम लिखो।