हिंदी

चित्रवाचन करके अपने शब्दों में कहानी लिखो और उचित शीर्षक बताओ। अंतिम चित्र में दोनों ने एक-दूसरे से क्या कहा होगा? लिखो: - Hindi (Second/Third Language) [हिंदी (दूसरी/तीसरी भाषा)]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चित्रवाचन करके अपने शब्दों में कहानी लिखो और उचित शीर्षक बताओ। अंतिम चित्र में दोनों ने एक-दूसरे से क्या कहा होगा? लिखो:

विस्तार में उत्तर

उत्तर

'सच्ची मित्रता की परीक्षा'

शिवगढ़ गाँव में सुनील और अनिल नामक दो व्यापारी मित्र रहते थे। दोनों की मित्रता पूरे गाँव में मशहूर थी। एक बार व्यापार के सिलसिले में दोनों बहुत दूर निकल गए। दोपहर हो गई थी और दोनों दोस्तों को भूख भी लग रही थी। आगे जाकर एक घना जंगल रास्ते में पड़ा तो सुनील ने अनिल को भोजन करके आगे चलने की सलाह दी। दोनों मित्रों ने एक पेड़ की छाया में भोजन करना प्रारंभ किया। इसी बीच उन्हें दूर झाड़ियों के पीछे से एक जंगली भालू आता हुआ दिखाई दिया। दोनों बहुत डर गए।

दोनों मित्रों को कुछ नहीं सूझ रहा था कि आखिर इस मुसीबत से कैसे छुटकारा पाए। उधर भालू उनकी तरफ दौड़ा चला आ रहा था। दोनों मित्र डरकर भागने लगे।

सुनील को पेड़ पर चढ़ना आता था। वह भागकर पेड़ पर चढ़ गया। इधर अनिल भागा जा रहा था और भालू उसके पीछे पड़ा था। इसी बीच अनिल अचानक जमीन पर लेट गया और उसने अपनी साँसें भी कुछ देर के लिए रोक लीं।

भालू अनिल के पास पहुँचा। उसने अनिल की एक-दो परिक्रमा की फिर उसके कान के पास मुँह लाकर अनिल का परीक्षण किया। अनिल डर तो रहा था लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह साँस थामकर लेटा रहा। यह सारी घटना सुनील पेड़ पर छुपकर बैठे देख रहा था।

 

थोड़ी देर में जब भालू को यह यकीन हो गया कि अनिल मर चुका है, वह चला गया। अब अनिल की जान में जान आई।

भालू के चले जाने पर अनिल उठकर बैठ गया। उधर सुनील भी पेड़ से उतरकर अनिल के पास पहुँचा। सुनील ने अनिल से पूछा,’अखिरकार भालू ने तुम्हें क्यों छोड़ दिया और उसने कान में क्या कहा? “अनिल को सुनील के व्यवहार पर बहुत क्रोध आ रहा था लेकिन उसने स्वयं को सँभाला और जवाब देते हुए कहा,’ भालू मेरे पास एक सीख देने आया था, और उसने कान में वही सीख दी और चला गया।“ अनिल ने फिर सुनील से पूछा, ’भालू ने क्या सीख दी? “इस पर अनिल ने बताया, ’भालू ने कहा कि जो बुरे वक्त में साथ नहीं देता वह सच्चा मित्र नहीं है इसलिए तुम अपने मित्र का साथ छोड़ दो। वह तुम्हें संकट में छोड़कर खुद की सुरक्षा करने पेड़ पर चढ़ गया। वह तुम्हारा सच्चा मित्र नहीं है। “अनिल की बात सुनकर सुनील का सिर शर्म से झुक गया। दोनों मित्र फिर अलग हो गए और अपनी-अपनी राह पर चल पड़े।

shaalaa.com
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 2.1: अभ्‍यास - ३ - अध्याय [पृष्ठ ५२]

APPEARS IN

बालभारती Hindi - Sulabhbharati 7 Standard Maharashtra State Board
अध्याय 2.1 अभ्‍यास - ३
अध्याय | Q (१) | पृष्ठ ५२
बालभारती Integrated 7 Standard Part 4 [Marathi Medium] Maharashtra State Board
अध्याय 3.6 अभ्यास - ३ चित्रकथा
पाठ्य प्रश्न | Q १. | पृष्ठ ६७

संबंधित प्रश्न

मैंने समझा पूर्ण विश्राम पाठ से 


कोई साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप में प्राप्त होने के विरोध में शिकायत करते हुए संपादक को निम्‍न प्रारूप में पत्र लिखो :

पत्र का प्रारूप
(औपचारिक पत्र)

दिनांक :
प्रति,

______
______

विषय : ______
संदर्भ : ______
महोदय,
विषय विवेचन

       __________________________________________________

भवदीय/भवदीया,

____________

नाम : ____________
पता : ____________
        ____________

ई-मेल आईडी : ____________


‘कर्म ही पूजा है’, विषय पर अपने विचार सौ शब्‍दों में लिखो।


अपने विद्‌यालय में आयोजित ‘स्‍वच्छता अभियान’ का वृत्‍तांत लिखो। वृत्‍तांत में स्‍थल, काल, घटना का उल्‍लेख आवश्यक है।


निम्नलिखित शब्दों के आधार पर एक कहानी लिखो: पानी, पुस्तक, बिल्ली, राखी।


अंतरजाल से पद्‌मभूषण से विभूषित विभूतियों की जानकारी का संकलन करके सुनाओ।


यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊँ तो ....


किसी शहीद और उसके परिवार के बारे में सुनो: मुद्दे - जन्म तिथि, गाँव, शिक्षा, घटना।


दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।


यदि सच में हमारे मामा का घर चॉंद पर होता तो...


अपने परिवार का वंश वृक्ष तैयार करो और रिश्ते-नातों के नाम लिखो।


एक से सौ तक की उलटी गिनती पढ़ो और काॅपी में लिखो :


समाज सेवी महिला की जीवनी पढ़कर प्रेरणादायी अंश चुनाे और बताओ।


बस/रेल स्थानक की सूचनाऍं ध्यानपूर्वक सुनकर सुनाओ।


थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है, बताओ।


अपने साथ घटित कोई मजेदार घटना बताओ।


यदि प्राणी नहीं होते तो ...


निम्नलिखित वाक्य से अंत करते हुए एक कहानी लिखिए:

'.....और मैं चाह कर भी उस कारुणिक दृश्य को भुला नहीं पाया, पायी'।


'किसी के क्षणिक आडम्बर और व्यवहार पर आँख मुँदकर विश्वास कर लेना घातक सिद्ध हो सकता है।-'सती' कहानी के प्रसंग में मदालसा के चरित्र को ध्यान में रखते हुए इस कथन की व्याख्या कीजिए।


'भक्तिन' एक कर्मठ नारी के संघर्षमय जीवन की कहानी है। इस कथन को भक्तिन के जीवन के चार अध्यायों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×