Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चित्रवाचन करके अपने शब्दों में कहानी लिखो और उचित शीर्षक बताओ:
उत्तर
चतुर चित्रकार
एक चित्रकार था। वह प्रकृति का प्रेमी था। अत: उसके चित्रों में प्रकृति का प्रेम झलकता था। एक दिन वह घने जंगल में चित्रकारी करने पहुँचा। वहाँ पहाड़, नदी, घने वृक्षों की अद्भुत छटा को देखकर वह प्रसन्न हो गया और चित्र बनाने लगा।
चित्रकार अपनी चित्रकारी में व्यस्त था। इसी बीच वहाँ एक भूखा शेर आ पहुँचा। शेर को सामने देख चित्रकार घबरा गया। शेर चित्रकार को मारकर खाने ही वाला था कि चित्रकार को एक युक्ति सूझी। चित्रकार ने शेर से कहा कि वह एक चित्रकार है। यदि शेर उसे मौका दे तो वह शेर की एक सुंदर तस्वीर बना देगा। इसके बाद यदि शेर चाहे तो उसको खा सकता है। शेर को चित्रकार की बात जँच गई। वह चित्र बनवाने के लिए तैयार हो गया।
थोड़ी देर में चित्रकार ने शेर की आधी तस्वीर बना ली। उसने अपनी योजना के अनुसार शेर से कहा कि उसकी आधी तस्वीर बन चुकी है, यदि वह पीछे की तरफ मुड़कर बैठ जाए तो शेष चित्र भी पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
शेर चित्रकार की बात मान गया। अब वह पीछे की ओर मुड़कर बैठ गया।
इसी बीच चित्रकार उचित मौका देखते हुए नदी में मौजूद एक नाव पर सवार होकर भाग निकला। इधर जब शेर को कुछ आहट मिली तब उसने पलट कर देखा तो चित्रकार गायब था। उसकी चित्रकारी के सारे सामान वहीं जमीन पर पड़े थे।
चित्रकार ने बीच नदी में पहुँचकर राहत की साँस ली और खुशी-खुशी अपने घर चला गया।
सीख: संकट के समय भी धैर्य व बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मैंने समझा धरती का आँगन महके कविता से
‘छाते की आत्मकथा’ विषय पर निबंध लिखो।
।। वृक्षवल्ली आम्हां सोयरे वनचरे।।
निम्नलिखित शब्दों में कौन-से पंचमाक्षर छिपे हुए हैं, साेचो और लिखो:
शब्द | पंचमाक्षर | उसी वर्ग के अन्य शब्द |
पंकज | ______ | ______ |
चंचल | ______ | ______ |
ठंडा | ______ | ______ |
संत | ______ | ______ |
पेरांबूर | ______ | ______ |
पंछी | ______ | ______ |
बंदरगाह | ______ | ______ |
उमंग | ______ | ______ |
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
यदि मैं पुस्तक होता/होती तो ......
संत तुकाराम के अभंग पढ़ाे और गाओ।
अपने ग्राम/नगर/महानगर के संबंधित अधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए बगीचा बनवाने हेतु पत्र लिखिए। (पत्र निम्न प्रारूप में हो)
दिनांक: ------- विषय: -------------------------------- विषय विवेचन: ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भवदीय/भवदीया, |
'भक्तिन' एक कर्मठ नारी के संघर्षमय जीवन की कहानी है। इस कथन को भक्तिन के जीवन के चार अध्यायों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।