Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'चक्कर खाना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है -
विकल्प
बेहोश होना
गोल घूमना
भ्रमित होना
भ्रमण करना
उत्तर
भ्रमित होना
संबंधित प्रश्न
‘आकाश केतारेतोड़ लाना’, इस मुहावरेको स्पष्ट कीजिए।
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँ -
पत्र पढ़ते ही पिता जी आग-बबूला हो गए।
प्रेमचंद की भाषा बहुत पैनी और मुहावरेदार है। इसलिए इनकी कहानियाँ रोचक और प्रभावपूर्ण होती हैं। इस कहानी में आप देखेंगे कि हर अनुच्छेद में दो-तीन मुहावरों का प्रयोग किया गया है। उदाहरणत: इन वाक्यों को देखिए और ध्यान से पढ़िए −
• मेरा जी पढ़ने में बिल्कुल न लगता था। एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था।
• भाई सहाब उपदेश की कला में निपुण थे। ऐसी-ऐसी लगती बातें कहते, ऐसे-ऐसे सूक्ति बाण चलाते कि मेरे जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो जाते और हिम्मत टूट जाती।
• वह जानलेवा टाइम-टेबिल, वह आँखफोड़ पुस्तकें, किसी की याद न रहती और भाई साहब को नसीहत और फ़जीहत का अवसर मिल जाता।
निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
सिर पर नंगी तलवार लटकना, आड़े हाथों लेना, अंधे के हाथ बटेर लगना, लोहे के चने चबाना, दाँतों पसीना आना, ऐरा-गैरा नत्थू खैरा।
निम्न वाक्यों में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :
करामत अली हौले-से लक्ष्मी से स्नेह करने लगा।
वाक्य = ______
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
गला फाड़ना
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
रात में अचानक टेलीफोन की घंटी बजी तो वृद्ध पिता जी घबरा गए।
वाक्य = ______
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
निछावर करना -
इन मुहावरे पर ध्यान दीजिए-
आफत टलना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए।
ढाँचा डगमगा उठना
मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए-
पढ़ाई में मेहनत कर मैं ______ हो सकता हूँ।
उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा?
तुम सारा दिन काम में जुटे रहते हो, कभी आराम भी कर लिया करो।
मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए-
जान हथेली पर रखना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए।
ताँता लगाना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
समाँ बँधना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
द्रवित हो जाना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
वाह-वाह करना।
'प्राण निकलना' मुहावरे का सही अर्थ है -
'लाज रखना' मुहावरे का अर्थ है -
“देशवासी बड़ी बेसब्री से राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत का सिर ऊँचा करने वाले खिलाड़ियों की ______ रहे है।" - इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए।