Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चर क्या है? एक संतत तथा विविक्त चर के बीच भेद कीजिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
किसी तथ्य की विशेषता या प्रक्रिया जिसे संख्याओं के रूप में मापा जा सके तथा जो समय प्रति समय, व्यक्ति प्रति व्यक्ति तथा समये प्रति समय परिवर्तनशील हो, उसे चर कहा जाता है। एक व्यक्ति की नाक चर नहीं हो सकती क्योंकि यह परिवर्तनशील नहीं है। सभी की एक ही नाक है। कद और वजन यह है क्योंकि ये व्यक्ति प्रति व्यक्ति अलग-अलग होते हैं।
shaalaa.com
चर - सतत और विविक्त
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?