Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया?
उत्तर
चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा इसलिए बताया क्योंकि वह लड़कियों को चिढ़ाना चाहता था।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
थप्प रोटी थप्प दाल
‘थप्प’ शब्द से लगता है किसी तरह की आवाज़ है। आवाज़ का मज़ा देने वाले और भी बहुत से शब्द हैं, जैसे-टप, खट।
ऐसे ही कुछ शब्द तुम भी लिखो।
____________ | ____________ |
____________ | ____________ |
इस नाटक में बच्चे रोटी बनाने का खेल खेलते हैं। तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती हो, उनके नाम लिखो।
______ | ______ | ______ | ______ |
______ | ______ | ______ | ______ |
नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी?
बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं?
बिलोना, घोलना, फेंटना
इन तीनों कामों में क्या फ़र्क है? बातचीत करो और पता लगाओ।
किन्हीं दो-दो चीज़ों के नाम बताओ जिन्हें बिलोते, घोलते और फेंटते हैं।
बिलोते हैं | ____________ | ____________ |
घोलते हैं | ____________ | ____________ |
फेंटते हैं | ____________ | ____________ |
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
घंटी बोली टन-टन-टन
__________________
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
कहाँ चले भई कहाँ चले
_______________
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
रेल चली भई रेल चली
_______________
नाटक में बच्चों ने अपनी बात को कई बार कविता की तरह कहा है जैसे-
टिंकू ने पकाई बड़ियाँ,
चुन्नू ने पकाई दाल
टिंकू की बड़ियाँ जल गईं,
चुन्नू का बुरा हाल
अब तुम भी नीचे लिखी पंक्ति में कुछ जोड़ो-
रोटी दाल पकाएँगे
___________