Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दी गई पहेली के प्रत्येक वर्ग में जीवों के श्वसन से संबंधित हिंदी वर्णाक्षर अथवा संयुक्ताक्षर दिए गए हैं। इनको मिलाकर जीवों तथा उनके श्वसन अंगों से सबंधित शब्द बनाए जा सकते हैं। शब्द वर्गों के जाल में किसी भी दिशा में, ऊपर, नीचे अथवा विकर्ण में पाए जा सकते हैं। श्वसन तंत्र तथा जीवों के नाम खोजिए।
इन शब्दों के लिए संकेत नीचे दिए गए हैं।
- कीटों की वायु नलियाँ
- वक्ष - गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना
- वक्ष - गुहा का पेशीय तल
- पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र
- कीट के शरीर के पार्श्व भागों के छोटे छिद्र
- मनुष्यों के श्वसन अंग
- वे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंत:श्वसन) करते हैं।
- एक अवायवीय जीव
- श्वासप्रणाल तंत्र वाला एक जीव
उत्तर
- कीटों की वायु नलियाँ → श्वासप्रणाल
- वक्ष - गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना → पसलियाँ
- वक्ष - गुहा का पेशीय तल → डायाफ्रा
- पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र → रंध्र
- कीट के शरीर के पार्श्व भागों के छोटे छिद्र → श्वास रंध्र
- मनुष्यों के श्वसन अंग → फेफड़े
- वे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंत:श्वसन) करते हैं। → नासाद्वार
- एक अवायवीय जीव → यीस्ट
- श्वासप्रणाल तंत्र वाला एक जीव → तिलचट्टा
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वायवीय और अवायवीय श्वसन के बीच अंतर बताइए।
अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है ______।
पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाते हैं, क्योंकि ______।
वायवीय और अवायवीय श्वसन के बीच समानताएँ बताइए।
किसी स्थानीय चिकित्सक के पास जाइए। उनसे धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए। आप इस विषय पर अन्य 'स्रोत' से भी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। आप अपने शिक्षक/ शिक्षिका और माता-पिता से भी सहायता ले सकते हैं। अपने क्षेत्र में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत मालूम कीजिए। यदि आपके परिवार में कोई धूम्रपान करता है, तो उसे अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी से अवगत कराएँ।