हिंदी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्डएसएससी (हिंदी माध्यम) १० वीं कक्षा

दिए गए शब्‍दों में से उपसर्ग/प्रत्‍यय, मूल शब्‍द अलग करके लिखिए। इन्हीं शब्‍दों से उपसर्ग/प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द बनाइए तथा वाक्‍य में प्रयोग करके अपनी कॉपी में लिखिए : अतिरिक्‍त, दृष्‍टिहीन - Hindi [हिंदी]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

दिए गए शब्‍दों में से उपसर्ग/प्रत्‍यय, मूल शब्‍द अलग करके लिखिए। इन्हीं शब्‍दों से उपसर्ग/प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द बनाइए तथा वाक्‍य में प्रयोग करके अपनी कॉपी में लिखिए :  

अतिरिक्‍त, दृष्‍टिहीन, प्रतिवर्ष, शिष्‍टता, अमूल्‍य, प्रभाती, असंतुष्‍ट, व्यावसायिक  

शब्‍द  मूलशब्‍द    उपसर्ग प्रत्‍यय उपसर्ग और प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द
सुरुचि रुचि सु - सुरुचिपूर्ण
राष्‍ट्रीय राष्‍ट्र - ईय अंतरराष्‍ट्रीय
______ ______ ______ ______ ______
______ ______ ______ ______ ______
______ ______ ______ ______ ______
सारिणी

उत्तर

शब्‍द  मूलशब्‍द  उपसर्ग प्रत्‍यय उपसर्ग और प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द 
सुरुचि रुचि सु - सुरुचि पूर्ण 
राष्‍ट्रीय राष्‍ट्र - ईय अंतरराष्‍ट्रीय
अतिरिक्त रिक्त अति - अतिरिक्तता
दृष्टिहीन दृष्टि - हीन दृष्टिहीन
प्रतिवर्ष वर्ष प्रति - प्रतिवार्षिक
शिष्टता शिष्ट - ता अशिष्टता
अमूल्य मूल - अमूल्य
प्रभाती प्रभात - सुप्रभाती
असंतुष्ट संतुष्ट - असंतुष्टि
व्यावसायिक   व्यवसाय - इक अव्यावसायिक

वाक्यप्रयोग :

(१) सुरुचिपूर्ण : उस महिला ने बहुत ही सुरुचिपूर्ण ढंग से खाना बना कर उसे खिलाया था।

(२) राष्‍ट्रीय : रमेश को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

(३) अतिरिक्तता : जीवन के साधनों की अतिरिक्तता हमें गलत राह पर ले जाती है।

(४) दृष्टिहीन : दृष्टिहीन यात्री को अपनी सीट तक पहुंचने के लिए लोगों से मदद लेनी पड़ी।

(५) प्रतिवार्षिक : अमेरिका में प्रतिव्यक्ति प्रतिवार्षिक आय सबसे अधिक है।

(६) अशिष्टता : अशिष्टता मानव को पशु बना देती है।

(७) अमूल्य : कल और संस्कृति के प्रोत्साहन में उनका योगदान असीम और अमूल्य है।

(८) सुप्रभाती : सुप्रभाती सुनने से ख़ुशी मिलती है।

(९) असंतुष्टि: असंतुष्टि के कारण प्रायः दुखी जीवन जीते हैं।

(१०) अव्यावसायिक : अव्यावसायिक स्वभाववाले व्यक्ति व्यवसाय में सफलता नहीं प्राप्त क्र पाते।

shaalaa.com
शब्‍द संपदा - उपसर्ग, प्रत्यय, और मूल शब्द
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 1.03: नाम चर्चा - स्‍वाध्याय [पृष्ठ १६]

APPEARS IN

बालभारती Hindi - Kumarbharati 10 Standard SSC Maharashtra State Board
अध्याय 1.03 नाम चर्चा
स्‍वाध्याय | Q (४) | पृष्ठ १६

संबंधित प्रश्न

निम्न उपसर्गों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

अति - क्रमण : अतिक्रमण ______ ______


निम्न उपसर्गों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

प्र - स्थान : प्रस्थान ______  ______


निम्न उपसर्गों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

भर - पूर : भरपूर ______  ______


निम्न प्रत्ययों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

ईय - भारत : भारतीय ______ ______


निम्न प्रत्ययों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

ऊ - ढाल : ढालू ______ ______


निम्न प्रत्ययों से प्रत्येक केतीन शब्द लिखिए :

दार - धार : धारदार ______ ______


नीचे दिए गए शब्दों में उचित उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए −

____________

+

आकर्षक

=

____________

____________

+

ज्ञात

=

____________

____________

+

कोमल

=

____________

____________

+

होश

=

____________

____________

+

घटना

=

____________


नीचे दिए गए शब्दों में उचित उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए-

  1. ______+ भाव = ______
  2. ______ + पसंद = ______
  3. ______ + धारण = ______
  4. ______ + उपस्थित = ______
  5. ______ + लायक = ______
  6. ______ + विश्वास = ______
  7. ______+ परवाह = ______
  8. ______ + कारण = ______

शब्‍द बनाइए :


उपसर्ग तथा प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द बनाकर लिखिए:

उपसर्गयुक्‍त शब्‍द मूल शब्‍द प्रत्‍यययुक्‍त शब्‍द
  हृदय  

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×