Advertisements
Advertisements
प्रश्न
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' क्यों कहा जाता हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- वर्ष 1988 में 'पृथ्वी' प्रक्षेपणास्त्र और वर्ष 1989 में 'अम्नि' प्रक्षेपणास्त्र का सफल परीक्षण हुआ।
- संपूर्ण विश्व का ध्यान भारत के पारमाणविक प्रक्षेपणास्त्र विकास कार्यक्रम की ओर खिंचा गया।
- इंटिग्रेटेट गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के अंतर्गत प्रक्षेपणास्त्र विकास का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
- उसके अनुसार 'रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान' (DRDO) ने प्रक्षेपणास्त्र निर्माण को प्रारंभ किया।
- ये सभी कार्य डॉ. ए .पी.जे. अब्दुल कलाम के नेतृत्व मेंसफल हए।
- मिसाइलों के उत्पादन में इस योगदान के कारण डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत का 'मिसाइल मैन' कहा जाता है।
shaalaa.com
प्रक्षेपणास्त्र विकास
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?