Advertisements
Advertisements
प्रश्न
डॉन बास्को हाईस्कूल, माटुंगा में आयोजित किए गए ‘बास्केटबॉल’ टूर्नामेंट का 60 शब्दों से लेकर 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
(वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का होना अनिवार्य है।)
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
डॉन बास्को हाईस्कूल, माटुंगा में 10 मार्च से लेकर 20 मार्च, 2020 तक मुंबई अंडर-18 स्तरीय, बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से 15 टीमों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। सभी टीमों ने बहुत अच्छा खेला। पूरे 20 दिन चली इस प्रतियोगिता का विजेता डॉन बास्को हाईस्कूल, माटुंगा रहा। रनर अप के रूप में आदर्श विद्यालय, दादर ने बाजी मारी। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और बाकि सभी टीमों को प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता को खिलाड़ियों, कोचों एवं स्वयंसेवी का बहुत समर्थन प्राप्त हुआ।
shaalaa.com
वृत्तांत लेखन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?