Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक अधातु A जो वायु का सबसे बड़ा अवयव है, उत्प्रेरक (Fe) की उपस्थिति में हाइड्रोजन के साथ 1 : 3 अनुपात में गरम किए जाने पर एक गैस B देता है। O, के साथ अभिक्रिया पर यह एक ऑक्साइड C देता है। यदि इस ऑक्साइड को वायु की उपस्थिति में जल में प्रवाहित करते हैं तो यह एक अम्ल D देता है जो कि एक प्रबल ऑक्सीकारक की भाँति व्यवहार करता है।
- A, B, C तथा D को पहचानिए।
- यह अधातु आवर्त सारणी के किस समूह से संबंधित है?
उत्तर
- अधातु A नाइट्रोजन है क्योंकि यह हवा का सबसे बड़ा घटक है जिसमें लगभग 78% गैसें हैं, B अमोनिया है, C नाइट्रोजन डाइऑक्साइड है और D नाइट्रिक एसिड है।
उत्प्रेरक Fe की उपस्थिति में 1:3 के अनुपात में H2 के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित अभिक्रिया होती है :
`"N"_2 + 3"H"_2 -> 2"NH"_3`
नाइट्रोजन को O2 के साथ गर्म करने पर यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड देती है।
`"N"_2("g") + 2"O"_2("g") -> 2"NO"_2("g")`
जब नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वायु की उपस्थिति में जल में प्रवाहित की जाती है तो नाइट्रिक अम्ल बनाती है।
`4"NO"_2("g") + 2"H"_2"O"("l") + "O"_2("g") -> 4"HNO"_3("aq")` - नाइट्रोजन आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 15 से संबंधित है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं?
सलोनी ने लकड़ी के कोयले का एक जलता हुआ टुकड़ा लिया और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली में इकट्टा किया-
(क) वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात करेगी?
(ख) इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।
धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती है। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस नहीं देता है?
निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
एक मिश्रातु है ______
एक तत्व A मुलायम है तथा उसे चाकू से काटा जा सकता है। यह वायु के प्रति अत्यधिक क्रियाशील है तथा वायु में खुला नहीं रखा जा सकता है। यह जल के साथ प्रचंड अभिक्रिया करता है। निम्नलिखित में से इस धातु को पहचानिए -
तीन तत्व X, Y तथा Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं -
X – 2, 8; Y - 2, 8, 7 तथा 2 – 2, 8, 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
एक धातु जो कि कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती हैको उसके सल्फाइड से वायु की उपस्थिति में गरम कर प्राप्त किया जाता हैधातु तथा उसके अयस्क को पहचानिए तथा संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए।
एक अधातु A हमारे भोजन का प्रमुख अवयव है। B व C दो ऑक्साइड बनाता है। ऑक्साइड B विषैला है जबकि C भू-मंडलीय तापन करता है।
- A, B तथा C को पहचानिए।
- आवर्त सारणी के किस समूह से A संबंधित है?
एक क्षार धातु A जल से अभिक्रिया कर एक यौगिक B (अणुभार = 40) देता है। यौगिक B ऐलुमिनियम ऑक्साइड से उपचार पर एक घुलनशील यौगिक C देता है। A, B तथा C को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाएँ भी दीजिए।