हिंदी

एक बार फिर से कविता पढ़ो। इस कविता में एक नाव के बनने और पानी में सफ़र करने की कहानी छिपी है। मान लो तुम ही वह नाव हो। अब अपनी कहानी सबको सुनाओ। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

एक बार फिर से कविता पढ़ो। इस कविता में एक नाव के बनने और पानी में सफ़र करने की कहानी छिपी है। मान लो तुम ही वह नाव हो। अब अपनी कहानी सबको सुनाओ।

शुरुआत हम कर देते हैं।

मैं एक नाव हूँ। मैं कागज़ से बनी हूँ। मुझे एक लड़के ने बनाया। उसका नाम तो मुझे नहीं पता पर ________________________

_________________________________________

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

मैं एक नाव हूँ। मैं कागज़ से बनी हूँ। मुझे एक लड़के ने बनाया। उसका नाम तो मुझे नहीं पता पर मुझे देखकर वह बहुत प्रसन्न हो गया। उसने मुझे बहते पानी में तैरा दिया। मैं पानी की लहरों के सहारे आगे बढ़ती जा रही थी और लड़का खुशी से चिल्ला रहा था। उसने मुझे बनाने में रंग-बिरंगे चमकीले कागजों का इस्तेमाल किया था। सचमुच मैं बहुत सुन्दर लग रही थी। लेकिन यह क्या? अचानक बारिश तेज हो गई। मैं इतनी भीग गई कि तैरने
लायक नहीं रही। और कुछ पौधों में फंस गई। लड़का मायूस हो गया।

shaalaa.com
नाव बनाओ नाव बनाओ
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 6: नाव बनाओ नाव बनाओ - नाव बनाओ नाव बनाओ [पृष्ठ ४६]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 6 नाव बनाओ नाव बनाओ
नाव बनाओ नाव बनाओ | Q 1. | पृष्ठ ४६

संबंधित प्रश्न

क्या कहते? मेरे क्या बस का?

भैया ने क्या बहाना किया? क्यों?


बूंदों-लहरों लड़ती-बढ़ती

कौन बूंदों और लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही है?


गुल्लक भारी, अपनी खोलो।

किसकी गुल्लक भारी है? किसकी गुल्लक हल्की है?


(क) तुमने बरसात पर पहले भी कभी कोई कविता या लोकगीत सुना होगा। उसे नीचे दी गई जगह में लिखो।

(ख) इस कविता को पढ़ते समय तुम्हारे मन में कई चित्र आए होंगे। उनके बारे में बताओ या उनका चित्र बनाओ।


पानी सचमुच खूब पड़ेगा।

सचमुच का इस्तेमाल करते हुए तुम भी दो वाक्य बनाओ।

(क) ____________

(ख) ____________


घिर-घर कर बादल छाया है,
सात समुंदर भर लाया है।

पता करो, सात समुद्र कौन-कौन से होंगे जिनसे बादल पानी भरकर लाया है।


तुम कागज़ से कितनी तरह की नाव बना सकते हो? बनाकर कक्षा में दिखाओ। उनमें से किसी एक के बारे में लिखकर बताओ कि तुमने वह कैसे बनाई।


बरसात के दिनों में अक्सर घरों के दरवाज़े और खिड़कियों से पानी की बौछार आ जाती है। कभी-कभी छत से पानी टपकता है, सीलन भी आ जाती है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या किया जाता है?


पिछले साल रिमझिम में तुमने पढ़ा था कि बनाना काम वाला शब्द होता है। काम वाले शब्दों को क्रिया कहते हैं। इस कविता में ढेर सारी क्रियाएँ या काम वाले शब्द आए हैं। उन्हें छाँटो और नीचे लिखो।

____________

____________

____________

____________

____________

____________

____________

____________


आना लाना
 छाना भरना
लहराना खोलना
चलाना छोड़ना

तुमने जो क्रियाएँ छाँटी हैं, वर्णमाला के हिसाब से उनके आगे 1, 2, 3 आदि लिखकर उन्हें क्रम में लगाओ।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×