Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक ब्लू व्हेल का बच्चा एक दिन में 200 लीटर दूध पीता है। सोचो यह कितना सारा दूध है ! तुम्हारा परिवार 200 लीटर दूध को कितने दिन में इस्तेमाल करेगा? ब्लू व्हेल का बच्चा 8 महीने में पिएगा?
उत्तर
1 दिन में बेबी व्हेल द्वारा खाया गया दूध
= 200 L
एक व्हेल द्वारा 30 दिनों में दूध का सेवन किया गया
= 200 × 30
= 6000 L
8 महीने में बेबी व्हेल द्वारा खाया गया दूध
= 6000 × 8
= 48000 L
मेरा परिवार एक दिन में 5 लीटर दूध पीता है
इसलिए, 200 लीटर दूध लेने के लिए दिनों की संख्या
= 200 5
= 40 दिन
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
225 × 22
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
360 × 12
शान्ताराम एक खास रसोइया है जो सिर्फ त्योहारों के दिन ही आता है। पीछले साल उसे केवल 28 दिन के लिए ही बुलाया गया था। उसे एक दिन के 165 रूपए दिए जाते है। पता करो कुल मिलाकर उसे कितने पैसे मिले।
अब एक घुड़सवार और एक मंत्री की साल-भर की कमाई का हिसाब लगाओ।
सोहन हर रोज 8 गिलास पानी पिता है।
वह एक साल में कितने गिलास पानी पिएगा?
एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर दूध पीता है। वह दो साल में कितने लीटर दूध पिएगा?
समझाओ वह गाय को क्यों बेचना चाहती थी।
सुखी एक खेत पर काम करता है। उसे एक दिन के 98 रुपये दिए जाते हैं। अगर वह 52 दिन काम करे तो वह कितना कमाएगा?
उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो ______
उसको 7 से गुणा करो ______
उत्तर को 13 से गुणा करो ______
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______
आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
एक स्कूल में 26 कमरे हैं। हर कमरे में 4 पौधे हैं। अगर हर पौधे को 2 कप पानी चाहिए, सभी पौधों के लिए कितने पानी की ज़रूरत पड़ेगी?