Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक चुनाव में, सफल प्रत्याशी ने 5,77,500 मत प्राप्त किए, जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी ने 3,48,700 मत प्राप्त किए। सफल प्रत्याशी ने चुनाव कितने मतों से जीता?
उत्तर
सफल प्रत्याशी प्राप्त मत = 5,77,500
प्रतिद्वंदी प्राप्त मत = 3,48,700
मतो का अंतर = सफल प्रत्याशी प्राप्त मत − प्रतिद्वंदी प्राप्त मत
= 5,77,500 − 3,48,700
= 2,28,800
अतः सफल प्रत्याशी ने चुनाव 2,28,800 मतो से जीता।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
1 करोड़ = ______ मिलियन
किसी स्कूल में चार दिन की पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई।पहले, दूसरे, तीसरे और अंतिम दिन खिड़की पर क्रमशः 1094, 1812, 2050 और 2751 टिकट बेचे गए। इन चार दिनों में बेचे गए टिकटों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
दवाइयों को बक्सों मेंं भरा गया है और ऐसे प्रत्येक बक्सा का भार 4 किग्रा 500 ग्रा है। एक वैन (Van) में जो 800 किग्रा से अधिक का भार नहीं ले जा सकती, ऐसे कितने बक्से लादे जा सकते है?
एक स्कूल और किसी विद्यार्थी के घर के बीच की दूरी 1 किमी 875 मी है। प्रत्येक दिन यह दूरी दो बार तय की जाती है। 6 दिन में उस विद्यार्थी द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए?
अंक 5, 9, 2 तथा 6 में से, किसी एक अंक को दो बार प्रयोग कर चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या बनेगी -
एक मिलियन बराबर है -
केवल तीन विभिन्न अंकों के प्रयोग से बनी पांच अंकों की सबसे बड़ी संख्या है -
4 अंकों की सबसे बड़ी संख्या के विभिन्न अभाज्य गुणनखंडों की संख्या है -
5, 3, 4, 7, 0, 8 अंकों को केवल एक - एक बार प्रयोग कर टेलीफोन के 6 अंकों की सबसे बड़ी संख्या बनती है 875405
अंक 6, 7, 0 तथा 9 को केवल एक-एक बार प्रयोग कर चार अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या होगी 9760